Unemployment Crisis: मई से अगस्त के बीच 66 लाख Professionals की गई नौकरी- CMIE| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India’s formal sector unemployment has been rising sharply ever since a strict lockdown was imposed in the country towards the end of March. The 20th wave of CMIE’s Consumer Pyramids Household Survey (CPHS) has now revealed that nearly 6.6 million or 66 lakh white collar professionals (WCP) lost jobs between May and August.

देश इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. आलम ये है कि देश की जीडीपी माइनस 23.9% पहुंच गई है तो वहीं बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है. CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने बताया है कि मई से अगस्त के बीच 66 लाख प्रोफ़ेशनल्स को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. इनमें इंजीनियर, फ़िजिशियन, टीचर्स शामिल हैं. CMIE के मुताबिक 2016 के बाद से रोज़गार की दर सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है. देखें वीडियो

#UnemploymentCrisis #CMIE

Recommended