Agriculture Bill 2020: Punjab में प्रकाश सिंह बादल के घर के सामने किसान ने खाया जहर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Anger is growing among the farmers of Punjab against the agriculture bill of the Modi government of the Center. Farmers in Haryana and Punjab are on the streets and are demanding withdrawal of three bills related to agriculture. According to the news published in the same Aaj Tak, it has been learned that a farmer who was performing in Badal village in Muktsar, Punjab, consumed poison. It is special that this is the village of former Chief Minister Parkash Singh Badal and the farmer was staging a protest outside his house.

केंद्र की मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ पंजाब के किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और कृषि से जुड़े तीन बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वंही आजतक में छपी खबर के मुताबिक इस बीच जानकारी मिली है की पंजाब के मुक्तसर में बादल गांव में प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया. खास बात है कि ये पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गांव है और उनके घर के बाहर ही किसान धरना दे रहा था.

#AgricultureBill2020 #CMPrakashSinghBadal #FarmerConsumesPoison

Recommended