Agricultures Bill 2020 : Lok Sabha में बिल पास, जानिए विधेयक का क्यों हो रहा विरोध | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Lok Sabha on Thursday approved two important bills for agricultural reform in the country. Amid heavy opposition, the Agricultural Produce Trade and Commerce Bill 2020 and the Farmers Agreement on Price Assurance and the Agricultural Services Bill 2020 have been passed by voice vote in the Lok Sabha. These bills are being opposed from Parliament to the street. In such a situation, we tell you what is happening in these bills and why there is so much opposition.

देश में कृषि सुधार के लिए दो अहम विधेयकों को लोकसभा ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. भारी विरोध के बीच कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020 और मूल्य आश्वासन पर किसान समझौता और कृषि सेवा विधेयक 2020 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गए हैं. इन विधेयकों का संसद से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि क्या है इन बिल में और क्यों इतना विरोध हो रहा है.

#FarmersBill #ModiGovt #ShiromaniAkaliDal
Recommended