एक्टर शेखर सुमन ने कहा कि थाली में छेद करना तो एक मुहावरा है कोई किसी की थाली में छेद नहीं करता है. बच्चन साहब को इस मामले पर बोलना चाहिए था यहां उनका मौन रहना सही नहीं है, लेकिन मौन रहना उनका अधिकार है. उनकी खामोशी से बहुत से लोग मायूस हैं और बहुत से लोग नाराज भी हैं. ये तो आप भी देख सकते हैं कि ये कितना बड़ा अन्याय है 12 साल के अंधकार के बाद जब वो आगे बढ़ रहा है तो उसे जबरदस्ती उस गंदगी में क्यों खींचा जा रहा है.अध्ययन इस बात को लेकर नाराज है कि तब ये बात आपने क्यों नहीं उठाया.#InvestigateKaranJohar #DeshKiBahas #bollywood
Category
🗞
News