3 years ago

चिरगांव में NSUI ने मनाया युवा बेरोजगार दिवस

Bulletin
Bulletin
मैथिलीशरण गुप्त जी की नगरी चिरगांव में एनएसयूआई ने मनाया युवा बेरोजगार दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में युवाओं ने प्रधानमन्त्री जी के जन्मदिवस पर एक विरोध मार्च निकाला। मार्च का संचालन करते हुए विराट सिंह और प्रदुम्न सिंह ने कहा कि आज सभी युवा राष्ट्रव्यापी युवा बेरोजगार दिवस मना रहे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामनगर चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। तालियां बजाकर रोजगार की मांग और संविदा नियमावली का विरोध किया। अभिषेक प्रताप ने कहा कि किसान कर्ज लेकर अपने टपकते हुए छप्पर को मकान बनाने के इरादे से अपने लड़के को दूसरे शहर में किराए के मकान पर रख कर अपने छप्पर को मकान में बदलते हुए देखना चाहता है। लेकिन आज मोदी जी ने सभी के सपनों के साथ छल किया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 5 साल के संविदा भर्ती को लेकर नियमावली लेकर आ रही है, हम सभी युवा ऐसे बिल का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि अगर काम की गुणवत्ता देखने के लिए यह जरूरी है तो पहले सरकार पर यह नियम लागू हो और अगर 60% काम नहीं होता है तो सरकार को भी सत्ता से हटाया जा सके।

Browse more videos

Browse more videos