बॉलीवुड से ये गंदगी हटानी है तो दीपक चौरसिया को ये शो जारी रखना होगा : ममता काले

  • 4 years ago
करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्‍या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा, जब उड़ता पंजाब फिल्म बन रही थी और लोग रोक लगाने की मांग कर रहे थे तो ये क्या कहते थे कि अगर पंजाब में ऐसा चल रहा है तो गलत क्या है. अगर हिन्दुस्तान और बॉलीवुड से ये गंदगी हटानी है तो दीपक चौरसिया को ये शो जारी रखना होगा. करण जौहर ने ये कैसे कह दिया कि मुझसे जवाब पूछने वाले आप कौन होते हैं. अगर आपने सोशल मीडिया पर ये वीडियो डाली है तो जवाब तो आप को ही देना होगा.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas