Chandauli: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 4 years ago
यहां पुलिस ने एक ₹25 हजार के इनामी बदमाश को जो कि गैंगेस्टर में निरुद्ध है को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । यह आरोपी काफी समय से गोवंश तस्करी में लिप्त था और चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया था । आरोपी के पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस भी मिले है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दरअसल अलीनगर पुलिस नेशनल हाईवे 2 पर चेकिंग कर रही थी । इस दौरान परिवहन कार्यालय के पास एक सफेद रंग की पिकअप यूपी 67 8 4958 आती दिखाई दी जिस को रोक कर चेक किया गया तो उसमें AT आती दिखाई दी। पुलिस ने जब वहां को रोककर चेक किया तो उसमें 8 गोवंश क्रूरता पूर्वक भरे गए थे । जिसमें एक की मौत भी हो चुकी थी । वही पिकअप सवार विकास कुमार जो कि जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव का निवासी बताया जा रहा है को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के पास से एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं । पूछताछ में आरोपी के बारे में और जानकारी सामने आई की वह काफी समय से गोवंश तस्करी में लिप्त है और इसके ऊपर सदर कोतवाली में 2 और अलीनगर थाने में 2 मामले पहले से दर्ज है । यही नही आरोपी के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है और इसके ऊपर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।

Recommended