बिधूना तहसील पहुंचे एक किसान का वीडियो हो रहा वायरल

  • 4 years ago
खबर औरैया जिले से है ।यहां प्रशासन की लापरवाही का बड़ा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब लॉकडाउन के बाद पहली बार आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में बिधूना तहसील पहुंचे एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे किसान को किसान सम्मान निधि न मिलना बताया जा रहा है ।किसान सम्मान निधि ना मिलने पर मुनादी पीटकर डीएम औरैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें ,कि मुनादी पीट रहे यह किसान अशोक चौबे पूर्वा मक्के गांव के रहने वाले हैं ।जो कि बिधूना कोतवाली के अंतर्गत आता है। और मुनादी पीटकर यह शिकायत कर रहे हैं कि 5 बार किसान सम्मान निधि का फार्म भरा गया ।लेकिन आज तक उन्हें ₹1 नहीं मिला ।और तीन बार जिला प्रशासन से शिकायत की। लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई ।जिसके बाद वह परेशान हो गए हैं ।और मुनादी पीटकर गंभीर आरोप लगा रहे किसान अशोक चौबे ने डीएम औरैया पर आरोप लगाते हुए कहा है ।कि डीएम औरैया गरीबों की सुनवाई नहीं करते हैं। यह तस्वीरें जिला प्रशासन की खुली पोल को साफ बयां कर रहे हैं।

Recommended