Vishwakarma Puja 2020: 16 या 17 सितंबर जानें कब हैं विश्वकर्मा पूजा | विश्वकर्मा पूजा डेट | Boldsky
  • 4 years ago
Lord Vishwakarma is considered the god of creation. He not only built buildings for the gods and goddesses but also created weapons from time to time. According to beliefs, all the tools and tools are there, Vishwakarma is affected.

भगवान विश्‍वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। उन्‍होंने देवी-देवताओं के लिए न सिर्फ भवनों का निर्माण किया बल्कि समय-समय पर अस्‍त्र-शस्‍त्रों का भी सृजन किया। मान्यताओं के अनुसार जितने भी उपकरण एवं टूल्स होते हैं उन सभी पर विश्वकर्मा का प्रभाव होता है। इस साल 16 और 17 सितंबर में किस दिन विश्वकर्मा पूजा है इसको लेकर के मतभेद है ऐसे में जानते हैं इस जयंती की सही तारीख।
Recommended