Parliament Monsoon Session : संसद में आज Rajnath Singh LAC के हालात पर देंगे बयान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tensions continue between India and China. Opposition parties are demanding the government to discuss this issue in Parliament. Meanwhile, Defence Minister Rajnath Singh will make a statement in the Lok Sabha today about the deadlock along the Line of Actual Control (LAC) in East Ladakh. The armies of both countries are face to face. Despite several rounds of talks, the situation remains the same. The opposition is under pressure on the government to give an official statement on the issue. In view of this, the Defense Minister will inform the country about the 'situation on the border in Ladakh' at 3 pm on Tuesday.

भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. विपक्षी पार्टियां सरकार से इस मसले पर संसद में चर्चा कराए जाने की मांग कर रही है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास जारी गतिरोध को लेकर आज लोकसभा में बयान देंगे।गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में कई महीने से चीन के साथ तनाव जारी है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं. कई दौर की वार्ता होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. विपक्ष सरकार पर दबाव बनाए हुए है कि सरकार इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान दे. इसे देखते हुए रक्षा मंत्री मंगलवार को 3 बजे 'लद्दाख में सीमा पर हालात' के बारे में देश को अवगत कराएंगे.

#ParliamentMonsoonSession #RajnathSingh
Recommended