रुपए लौटाने आया, परिवार को बेहोश कर आभूषण व 25हजार रुपए लूटे

  • 4 years ago
रुपए लौटाने आया, परिवार को बेहोश कर आभूषण व 25हजार रुपए लूटे
- पहाडग़ंज द्वितीय स्थित मकान में जहरखुरानी, ज्यूस में पिलाया था नशीला पदार्थ
- पहले सोने से पुत्र सुरक्षित बचा, होश आए दम्पती व पुत्री अस्पताल में भर्ती
जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत पहाडग़ंज द्वितीय स्थित मकान में दम्पती व उसकी पुत्री को ज्यूस में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर सोने के आभूषण, पच्चीस हजार रुपए व मोबाइल लूट लिए गए। पहले सोने से सुरक्षित बचे पुत्र की सूचना पर पुलिस ने सोमवार दोपहर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी रुपए लौटाने के बहाने वहां आया था।

सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि मूलत: भीलवाड़ा में गंगापुर थानान्तर्गत पालरा हाल पहाडग़ंज द्वितीय निवासी भोजराज (३६) पुत्र दयाराम गुर्जर के मकान रविवार रात दस बजे गोविंद आया। वह आम के ज्यूस की दो बोतलें भी लाया था। जो उसने वहां मौजूद भोजराज, उसकी पत्नी नंदूदेवी (४०), पुत्री कृष्णा व पड़ोसी चंदू को पिला दिया। जबकि पुत्र श्यामलाल (१६) पहले ही सो चुका था। चंदू बाद में घर चला गया था।
नशीला ज्यूस पीने से दम्पती व पुत्री बेहोश हो गए। इसका फायदा उठाकर परिचित गोविंद ने महिला के गले से सोने का मादलिया, कानों के लूंग, पच्चीस हजार रुपए और पन्द्रह हजार रुपए का एक मोबाइल लूट लिया और मौके से भाग गया। जहरखुरानी का पता लगने पर एसीपी दिवाकर व थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी घटनास्थल पहुंचे। भोजराज, नंदूदेवी व पुत्री कृष्णा को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज भर्ती कराया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

घरवाले न उठे तो पुत्र ने पुलिस को दी सूचना
जहरीला पदार्थ पीने से बचा श्यामलाल सोमवार सुबह उठ गया, लेकिन माता-पिता व बहन बेहोशी के कारण नहीं उठे। तब दोपहर में श्याम ने सूरसागर में रहने वाले भुआ के पुत्र कन्हैयालाल को फोन कर सूचना दी। कन्हैयालाल ने उसे मंडोर थाने के नम्बर दिए। श्याम की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां दम्पती व पुत्री बेहोश मिले। पुलिस ने आवाज लगाई और हिलाया डुलाया तो तीनों उठ गए। हालांकि उन पर हल्की बेहोशी छाई हुई थी।

उधार के साठ हजार रुपए लौटाने आया था आरोपी
थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि भोजराज अपने परिवार के साथ दो-तीन माह पहले ही जोधपुर आया था। वह आइसक्रीम बेचकर परिवार पाल रहा था। दो माह पहले उसने डांगियावास के ओमप्रकाश को साठ हजार रुपए उधार दिए थे। अब वो यह राशि वापस मांग रहा था। तीन दिन पूर्व ओमप्रकाश ने उसे कहा था कि गोविंद उसे राशि देने आ रहा है। वह पहले उसे फोन करेगा। गोविंद ने रविवार सुबह भोजराज को फोन कर कहा कि वह रुपए देने आ रहा है। फिर वह रात दस बजे घर आया और नशीला ज्यूस पिलाकर जेवर व रुपए ले भागा। पुलिस ओमप्रकाश व गोविंद की तलाश में जुटी है। दोनों के मोबाइल बंद हैं।

Recommended