Haryana: Pipli लाठीचार्ज से गुस्से में किसान, 20 सितंबर को Highway Jam की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Bharatiya Kisan Union (BKU) and other farmers’ organisations took to the streets Thursday near Haryana’s Kurukshetra, protesting against three ordinances notified as a follow-up to the reforms announced in the ‘Atmanirbhar Bharat’ package by the Modi government in June. The protests turned violent after police allegedly lathi-charged the agitating farmers when they tried to move to the rally venue — Pipli Mandi — by breaking down barricades.

किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी कानून बनाया जाए. किसान नेताओं ने खट्टर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार अपनी जेलों को तैयार रखे और अगर किसानों की मांग नहीं मानी जाती है तो अगले हफ़्ते से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा और 20 सितंबर को राज्य की सभी सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि अगर बीजेपी किसानों के प्रति ईमानदार है तो इन अध्यादेशों को संसद के सत्र में नहीं रखा जाना चाहिए।

#PipliFarmersLathicharge #AgricultureOrdinance2020 #OneindiaHindi

Recommended