जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर

  • 4 years ago
जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी सड़कों पर
#lockdown #jan samasya #sapa karyakarta #sadko par
ललितपुर। जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने तय शुदा आंदोलन की रणनीति के तहत शहर की सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया । समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी शाखा और छात्र संगठन शाखा ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की एवं शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। दोपहर लगभग 11:00 बजे समाजवादी पार्टी की शाखा लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी और सदस्य एवं छात्र संगठन के पदाधिकारी और सदस्य घंटाघर पर एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह पुलिस की दीवार को तोड़कर निकल पड़े और घंटाघर से समाजवादी पार्टी का झंडा हाथ में लेकर शहर की सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे । जहां पर वह धरने पर बैठ गए एवं सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया । हालांकि इस मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के आगे पुलिस की एक न चली । कई मौकों पर पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तू-तू मैं-मैं हुई। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोकना चाहा लेकिन वह किसी के रोके नहीं रुके बल्कि यूं कहें कि सपा के प्रदर्शन के आगे पुलिस बेबस नजर आई । जबकि इस मौके पर क्षेत्राधिकारी के साथ सदर कोतवाल संजय शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। कलेक्ट्रेट में उन्होंने जमकर नारेबाजी की एवं एसडीएम को जिला अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

Recommended