Hindi Diwas: इन गैर हिंदी देशों में लोग गर्व से बोलते हैं हिंदी, कई जगहों पर लगती हैं क्लासेस

  • 4 years ago
Hindi Day is celebrated every year on 14 September to promote Hindi. Although Hindi is the official language of India, it is lagging behind in India itself. Hindi is the third largest language spoken worldwide. Hindi has a very old history. Hindi is the first language of about 4.25 crore people in India. Let us know today in which non-Hindi speaking countries Hindi is spoken.

14 सितंबर को हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी भले ही भारत की राजभाषा है, लेकिन भारत में ही आज ये पिछड़ती जा रही है। हिंदी दुनियाभर में बोली जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी भाषा है। हिंदी का अपना बहुत पुराना इतिहास रहा है। भारत में लगभग 4.25 करोड़ लोगो की पहली भाषा हिंदी है। आइए आज जानते हैं कि किन गैर हिंदी भाषी देशों में हिंदी बोली जाती है।

#Hindidiwas #Hindi

Recommended