Sushant Singh Case: पूर्व ड्राइवर से पूछताछ, बढ़ेगी Riya Chakraborty की मुश्किलें। वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
The Sushant Singh Rajput case has been completed for almost three months. From the CBI to the Narcotics Control Bureau, the secret of the death of actor Sushant Singh is involved. Meanwhile, another new twist has emerged in the Sushant case. The CBI questioned Sushant's ex driver Dhirendra Yadav and Anil in the case. During this time, the statement given by both the drivers to the CBI is shocking. The driver has claimed that Sushant neither used to take drugs, nor has he ever seen Sushant taking drugs.

सुशांत सिंह राजपूत केस को तकरीबन तीन महीने पूरे हो गए है. CBI से लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एक्टर सुशांत सिंह की मौत के राज से पर्दा उठाने में जुटी है। इसी बीच सुशांत मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। सीबीआई ने सुशांत के ड्राइवर रह चुके धीरेंद्र यादव और अनिल से इस मामले में पूछताछ की। इस दौरान दोनों ड्राइवर के जो बयान सीबीआई को दिया वो चौकाने वाला है। ड्राइवर ने दावा किया है कि सुशांत ना तो ड्रग्स का सेवन करते थे, और ना ही उन्होंने कभी सुशांत को ड्रग्स लेते नहीं देखा है ।

#SushantSinghRajput #CentralCrimeBureau #oneindiahindi