Sreesanth ready to play in IPL tournament if any team picks him | Oneindia Sports
  • 4 years ago
India fast bowler S Sreesanth's ban for involvement in spot-fixing came to an end, concluding his seven-year punishment, that was originally meant to be a life ban. The 37-year-old took to social media and said, "I'm completely free of any charges nd anything nd now gonna represent the sport I love the most.will give my very best to every ball I ball even (if) it's just practice." Sreesanth, in his career, played 27 Tests and 53 ODIs for India, taking 87 and 75 wickets respectively. He also took 10 T20I wickets.

श्रीसंत का बैन खत्म हो गया है. अब वो मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं. श्रीसंत जल्द ही मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. बैन खत्म होने से पहले यानी शुक्रवार को श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, मैं हर तरह के चार्ज से पूरी तरह से फ्री हो जाउंगा और उस खेल का प्रतिनिधित्व फिर से करूंगा जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं. मैं हर एक गेंद पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. उन्होंने आगे लिखा था कि मैं इस खेल को 5-7 साल और दे सकता हूं और जिस भी टीम की तरफ से खेलूंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.

#Sreesanth #CSK #MSDhoni
Recommended