पॉश कॉलोनी में व्यापारी ने दिया घटना को अंजाम

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश की जनपद हापुड़ की पास की कॉलोनी राधा पुरी में एक ही व्यापारी द्वारा जमीन जायदाद को लेकर परिवार से विवाद के चलते आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई है।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र की पास कॉलोनी राधापुरी निवासी घी व्यापारी पुलकित अग्रवाल आयु करीब 35 वर्ष ने अपने घर में लगे पंखे मैं फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक के शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो भाई मृतक की पत्नी अनुराधा अग्रवाल ने हमारे संवाददाता दीपक कश्यप से बात करते हो बताया कि वह बाजार में गई हुई थी और घर में उनके पति और बेटा ही था बाजार में ही उनके पति का उनके पास फोन आया की उनके परिवार के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं वह इस दौरान अपने पति से लगातार 10 मिनट तक बात करती रहे परंतु जब वह घर पहुंचे तो घर के बाहर उनके पति के ताऊ अरुण अग्रवाल एवं उनका बेटा आशुतोष अग्रवाल मिला जिन्होंने उसे धमकी देते हुए जीवन में धक्के खाने की बात कही। परंतु जब घर में घुसी तो उनका पति फांसी पर पंखे से लटका हुआ था। विवाद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि करीब 1000 गज के प्लॉट को लेकर उनका ताऊ से विवाद चला हुआ है और यह प्लॉट ताऊ के नाम है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग उनके प्रेम विवाह के कारण रहते हैं और हमेशा दोनों के बीच तलाक दिलाने का प्रयास करते चले आ रहे हैं इन्ही सब मामलों को लेकर आज उनके पति ने आत्महत्या कर ली है।
संवाददाता दीपक कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Recommended