कटने जा रही 18 भैंसे पुलिस ने पकड़ी

  • 4 years ago
आगरा। पिनाहट मध्य प्रदेश से फिरोजाबाद की ओर कटने के लिए ले जाए जा रही 18 भैंसों को पिनाहट पुलिस ने पकड़ कर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में पशुओं को काटने के लिए फिरोजाबाद में चल रहे कट्टी घरों की ओर लाया जाता है किंतु अब तक यह तस्कर पुलिस की आंख बचाकर निकल जाते थे। पुलिस को इनकी बहुत दिनों से तलाश थी। शनिवार सुबह थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव की गोरी के नीचे चंबल के बीहड़ से इन माफियाओं ने तीन मैचों में बुरी तरह 18 बसों को भरकर नदी पार की तो मुखबिर ने तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पिनाहट पुलिस ने क्योरी गांव के नजदीक सुबह करीब दस बजे इन तीनों को पकड़ लिया। पुलिस को देख यह माफिया भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर इनको दबोच लिया। पुलिस के अनुसार इन तीन मैक्सो से 18 बसों को मुक्त कराया व पकड़े गए 8 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिनके नाम है।

Recommended