Coronavirus: WHO ने की पाकिस्तान की तारीफ, जानें क्यों ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Islamabad: Pakistan’s successful handling of the coronavirus pandemic is getting international recognition and even the World Health Organization (WHO) Director General Tedros Adhanom has praised the country saying it is among those that the world needs to learn from.

कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बड़ी चर्चा हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम खुद भारत के पड़ोसी मुल्क की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. WHO प्रमुख ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया को पाकिस्तान से सीखने की जरूरत है. WHO के प्रमुख ने अपने एक बयान में कोरोना से जंग में पाकिस्तान सरकार की रणनीतियों का समर्थन किया, जहां कोविड-19 से निपटने के लिए वर्षों पहले बनाए गए पोलियो के बुनियादी ढांचे का ही सहारा लिया गया है.

#Coronavirus #Pakistan #WHO #OneindiaHindi

Recommended