महू में मिला राशन माफिया, कलेक्टर ने की कड़ी कार्रवाई
  • 4 years ago
इंदौर जिले में राशन घोटाला करने वाले राशन माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। राशन माफियाओं ने शासकीय योजनाओं का फायदा उठाते हुए गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया था। इसी कड़ी में इंदौर जिले के महू के राशन माफिया द्वारा भी गरीबों के राशन पर डाका डालने का काम किया था, जिसकी शिकायत मिलने पर बीते दिनों महू एसडीएम अभिलाष मिश्रा द्वारा कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक महू में रहने वाले राशन माफिया मोहन अग्रवाल द्वारा गरीबों के हक पर डाका डाला गया। मोहन अग्रवाल द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर पूर्ण हस्ताक्षर कराकर 8 से 10 क्विंटल अनाज कम भेजा जाता था। इसके एवज में मोहन अग्रवाल के बेटे तरुण द्वारा राशन दुकान संचालकों को विशेष राशि दी जाती थी। दुकान संचालक लोगो को कम सामान दे कर समान की पूर्ति करते थे। राशन दुकानों का माल खुले बाजारों में बेचने वाला व्यापारी आयुष पिता लोकेश अग्रवाल भी मामले में शामिल था।
Recommended