शिवसेना अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है : मानवी तनेजा

  • 4 years ago
कंगना का घर तोड़ा, दाऊद का घर क्यों छोड़ा? क्या अंडरवर्ल्ड डॉन से डरती है BMC? मुंबई में दाऊद के अड्डे पर क्यों नहीं चला हथौड़ा? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस मानवी तनेजा ने कहा, ये कभी कंगना का दफ्तर तोड़ रहे तो कभी उनके घर में पहुंच जा रहे हैं, शिवसेना अब गुंडागर्दी कर रही है. कंगना ने सबसे पहले सुशांत के बारे में बोला था. कंगना को बोला गया कि तुम मुंबई नहीं आओगी. कैसे कंगना नहीं आएगी महाराष्ट्र? सुशांत के मामले में मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #कंगना_से_बदला_क्यों #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas