Rajya Sabha Deputy Chairman Election: Harivansh Vs Manoj Jha, कौन किस पर भारी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Several opposition parties have decided to field Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Manoj Jha for the September 14 election to the Rajya Sabha deputy chairperson’s post against Harivansh of the Janata Dal (United), people familiar with the development said. Harivansh, who was Rajya Sabha deputy chairperson until his term ended in April, will be the National Democratic Alliance (NDA) candidate.

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए यूपीए ने आरजेडी सांसद मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. क्योंकि 245 सदस्यीय राज्यसभा में ना तो यूपीए को बहुमत है ना ही एनडीए को. ऐसे में इन दोनों खेमों से बाहर की पार्टियों का चुनाव में अहम रोल होगा. राज्यसभा उपसभापति पद का चुनाव संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को होगा. एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरविंश सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया, जबकि मनोज झा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. हरिवंश सिंह पत्रकार रहे हैं और बिहार की सियासत को समझते हैं. वहीं, मनोज झा दिल्ली विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग में प्रोफेसर भी रहे हैं. वो आरजेडी के राज्यसभा सासंद होने के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता होने नाते मुखर आवाज भी हैं.

#BiharElection #DevendraFadnavis #OneindiaHindi

Recommended