3 years ago

गाय को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना, ट्रक ड्राइवर की मौत

Bulletin
Bulletin
आगरा रामबाग प्रकाश फैक्ट्री से मशीनों से भरा ट्रक महाराष्ट्र जा रहा था तभी ट्रक थाना मलपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर नहर में चला गया जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया यह ट्रक रात्रि 11:30 बजे मलपुरा नहर की तरफ जा रहा था। अचानक से ट्रक के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने साइड से ट्रक को निकालने का प्रयास किया तो अचानक ट्रक की एक साइड रोड से नीचे की तरफ चली गई और ट्रक नहर में चला गया। इस घटना की जानकारी थाना मलपुरा पुलिस मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कतो के बाद ट्रक ड्राइवर को नहर से बाहर निकाल लिया।  लेकिन ड्राइवर की गंभीर हालत थी आनन-फानन में थाना मलपुरा पुलिस द्वारा ड्राइवर को आगरा एसएन हॉस्पिटल एडमिट करा दिया गया। थोड़ी देर बाद ही ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें ड्राइवर का नाम राहुल पुत्र चंद्रवीर सिंह है जोकि थाना कागारोल अकोला चौकी के गांव रामनगर का रहने वाला था।

Browse more videos

Browse more videos