सांसद हेमा हुई गुमशुदा, लोगों ने हेमा को ढूंढने के लिए चलाया तलाशी अभियान
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश मैं बढ़ते क्राइम ग्राफ और सरकार द्वारा गरीब जनता के साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ साथ ही मथुरा के सांसद हेमा मालिनी के कई महीनों से मथुरा उनके संसदीय इलाके से लापता होने के बाद उन्हें तलाशी अभियान चलाते हुए उनकी गुमसुदगी की तहरीर मथुरा की सभी तहसीलों में दिए जाने का अभियान चलाया । अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के बैनर तले किसान गरीब मजदूर एकता समिती के नेतृत्व में 6 दिवसीय जन जागरण अभियान आज चौथे दिन भी जारी रहा जिसमें धौलीप्याऊ, औरंगाबाद, स्टेट बैंक, गोकुल, महावन तहसील जाकर 11 सूत्रीय माँगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया । जन विरोधी नीतियां के खिलाफ महामहिम के नाम दिए गए और कहा कि 5 माह का बिजली का बिल , छात्र-छात्रा के स्कूल फीस माफी व निजीकरण का विरोध लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बाढ़ की तरह प्रदेश में आ चुकी है किसान, गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी जब से लॉकडाउन लगा है तभी से परेशान हैं । मौजूदा सरकार बढ़ते अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है हम जनता से आभान करते हैं कि योगी,मोदी सरकार को उखाड़ फेंके।
Recommended