हॉस्टल पहुंचे छात्रों को नहीं मिली एंट्री, प्रशासन से लगाई गुहार

  • 4 years ago
देशभर में परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है... तो वहीं छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है... दरअसल हरिजन सेवक संघ के अंतर्गत आने वाला माता कस्तूरबा छात्रावास में 1 सितंबर को कुछ छात्रा अपने घर से परिक्षाओं के चलते वापस हॉस्टल ठहरने आईं। लेकिन, छात्राओं को हॉस्टल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगाया.

#Coronavirus #HostelStudents #Delhi

Recommended