Jyotiraditya Scindia का Congress और कमलनाथ पर तंज, फसल बीमा योजना पर बोले ये | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Preparations for BJP and Congress have intensified for the by-elections for 27 assembly seats in Madhya Pradesh. Jyotiraditya Scindia, who left the Congress and joined the BJP, has been continuously attacking the Congress party. Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia has attacked former Chief Minister Kamal Nath. Scindia has said "Kamal Nath did not disburse even a single penny of the crop insurance scheme. The current Chief Minister released Rs 2,990 crore in the accounts of 15 lakh farmers as soon as he took office.

मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से तैयारी तेज हो गयी है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंध‍िया लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रहे हैं. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंध‍िया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. सिंध‍िया ने कहा है "कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. वर्तमान मुख्यमंत्री ने पद ग्रहण करते ही इस योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए.

#MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia
Recommended