कितनी तेजी से बढ़ते है आपके बाल, एक साल में कितने बढ़ते है बाल | Boldsky
  • 4 years ago
On average, hair tends to grow between 0.5 and 1.7 centimeters per month. This is equivalent to around 0.2 to 0.7 inches.Males, for example, may find that their hair grows faster than that of females. Other things that influence the speed of hair growth include genetics, age, health, and pregnancy.The lips, palms of the hands, and soles of the feet are the only parts of the body on which hair does not grow. The main purpose of hair is to protect the body and keep it warm.

आपने कभी यह सोचा है कि हमारे सिर के बाल कितनी तेजी से बढते हैं। अकसर हमारे मन में यह सवाल भी उठता है कि कुछ लोगों के बाल काफी तेजी से तो कुछ के काफी धीमी गति से क्यों बढते हैं। इन सभी सवालों का जवाब तलाशने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर बाल बढते कैसे हैं। बाल औसतन 1.25 सेंटीमीटर यानी 0.5 इंच हर महीने में बढते है। इस तरह देखें, तो हमारे सिर के बाल एक साल में 15 सेंटीमीटर यानी लगभग छह इंच बढते हैं। हालांकि, बालों की वृद्धि को प्रभावित करने वाले कई कारक होते हैं। उदाहरण के तौर पर, व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य और जीन आदि। हमारे बाल तीन अवस्थाओं में बढते हैं। पहली अवस्था को अनाजेन कहते हैं। इसी दौरान बालों की वृद्धि अधिक होती हैं। इस अवस्था के दौरान आपके बाल जितने अधिक लंबे होते हैं, उसी से तय होता है कि आगे का विकास किस तरह से होगा।

#NormalHairGrowthPerMonth #HairGrowthPerMonth #NormalHairGrowthIn1Month
Recommended