Kangana Ranaut ने कहा-अपना ऑफिस ठीक नहीं करवाऊंगी, ऐसे ही काम करूंगी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Another tweet from Kangana has surfaced in the tussle between Kangana Ranaut and the Maharashtra government, in which Kangana said that she will not get her office fixed because she has no money ... Kangana wrote in her tweet that she Will work only from a broken office In fact, the Mumbai office of the actress became a victim of the bulldozer of BMC due to a dispute with the Maharashtra government. On 9 September, Kangana Ranaut returned to Mumbai from Manali, while the BMC ransacked her office. After which, on Thursday, he went and took stock of it.

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच एक कंगना के एक और ट्वीट सामने आया है जिसमें कंगना ने कहा कि वो अपना ऑफिस ठीक नहीं करवाएंगी क्योंकि उनके पास पैसे नहीं है...कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो अपने टूटे हुए ऑफिस से ही काम करेंगी दरअसल महाराष्ट्र सरकार से विवाद के चलते एक्ट्रेस का मुंबई स्थित ऑफिस BMC के बुलडोजर का शिकार बना. 9 सितम्बर को कंगना रनौत ने मनाली से मुंबई वापसी की तो वहीं BMC ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद गुरूवार को उन्होंने जाकर इसका जायजा भी लिया.

#KanganaRanaut #BMC

Recommended