बॉम्बे हाईकोर्ट से सुनवाई टलने के बाद ऑफिस पहुंची कंगना

  • 4 years ago
बुधवार को कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में BMC ने तोड़फोड़ की थी और अब एक्ट्रेस इसका जायजा लेने पहुंची... कंगना अपने ऑफिस में जायजा लिया कि क्या क्या तोड़ा गया है... बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ की वजह से कंगना के ऑफिस को करोड़ों का नुकसान हुआ है. ऑफिस का जायजा लेने के लिए कंगना संग उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी पहुंची हैं.

#KanganaRanaut #RanautOffice #KanganaVsSena