Himachal Assembly Monsoon Session: कंगना की सुरक्षा पर जानिये CM जयराम ने क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jairam Thakur has strongly objected to the action taken on Kangana Ranot's office in Mumbai. CM said that the conduct of Maharashtra government is unfortunate. Kangana had only raised her voice, which has been taken with a sense of vengeance. CM Jairam Thakur said that Shiv Sena has ended its existence. The ideology for which the party was known has completely deviated from it. The Shiv Sena has become the same by forming a government with the Congress.

जयराम ठाकुर ने मुंबई में कंगना रनोट के कार्यालय पर की गई कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया है। सीएम ने कहा महाराष्‍ट्र सरकार का आचरण दुर्भाग्‍यपूर्ण है। कंगना ने सिर्फ अपनी आवाज बुलंद की थी, जिस पर प्रतिशोध की भावना से यह कार्रवाई की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा शिवसेना ने अपना वजूद ही खत्‍म कर लिया है। जिस विचारधारा के लिए पार्टी जानी जाती थी, उससे पूरी तरह से भटक चुकी है। कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर शिवसेना भी वैसे ही हो चुकी है।

#HimachalAssemblyMonsoonSession #CMJairamThakur #KanganaRanaut

Recommended