Rhea Chakraborty के समर्थन में कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chowdhury,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress Lok Sabha MP Adhir Ranjan Chaudhary has also come out in support of Riya Chakraborty, arrested by the NCB in the drugs case. He made a tweet..in which he wrote that Sushant Singh Rajput was an Indian actor, BJP made him a Bihari artist to gain political advantage. Adhir Ranjan expressed surprise that Riya has neither been accused of abetment of murdernor suicide. Rather, he has been arrested under the sections of NDPS. Adhir Ranjan Chaudhary tweeted several successive questions and raised questions from the government to the investigating agencies.

ड्रग्स मामले में NCB की तरफ से गिरफ्तार की गईं रिया चक्रवर्ती के समर्थन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी भी उतर आए हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया..जिसमें उन्होंने लिखा कि कि सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय एक्टर थे, बीजेपी ने सियासी फायदा उठाने के लिए उन्हें बिहारी कलाकार बना दिया. अधीर रंजन ने हैरानी जताते हुए कहा कि रिया पर न ही हत्या और न ही आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. बल्कि उन्हें NDPS की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधीर रंजन चौधरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और सरकार से लेकर जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए

#RheaChakraborty #AdhirRanjanChowdhury

Recommended