आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से घर पर रिश्वत लेने वाली राठ सीडीपीओ का वीडियो वायरल
  • 4 years ago
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से घर पर रिश्वत लेने वाली राठ सीडीपीओ के वायरल वीडियो से प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है। एक माह पुराने इस वीडियो की जांच में पुष्टि होने के बाद डीएम के स्तर से कार्यवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। करीब 15 दिन गुजरने के बावजूद अभी यक कोई कार्यवाई नही हुई है। इस प्रकरण की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी वीडियो की सीडी के सठबाल विकास सेवा एवं विभाग पुष्टाहार से शिकायत की थी।
राठ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ उमा राजपूत आपने घर मे दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से पैसा लेती हुई एक वीडियो में दिखती है। यह वीडियो उन्ही के घर मे बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया है। इस वीडियो को आधार बनाकर भ्र्ष्टाचार में डूबी सीडीपीओ के विरुद्ध कार्यवाई के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह से शिकायत की थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेज दी थी। जो कि अब शासन स्तर पर भेजी जा चुकी है।
Recommended