रेलवे टिकट फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
  • 4 years ago
आजमगढ। जिले में अवैध रूप से फर्जी रेल टिकट बनाने का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर, डोंगल व मोबाइल आदि बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी कम उम्र के लोगों का सीनियर सिटीजन दिखाकर पर्सनल आईडी से ई-टिकट बुक करता था। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां बाजार में शारिफ टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी है। एजेंसी के मालिक आरिफ उर्फ मुन्ना पर्सनल आइडी से ई-टिकट बुक करता है। आरिफ ने फत्तनपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बबलू के परिवार के दो सदस्यों का 19 अगस्त को टिकट बनाया था। आरिफ ने सीनियर सिटीजन (साठ वर्ष) वाले कोटे से बुक कर टिकट को एडिट कर उम्र व अन्य जानकारी बदल दी। दोनों यात्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू की। तभी बोगी में टीटीई चेक किया और दोनों पर 1900 का जुर्माना लगा दिया। यात्रियों ने जब टीटीई से पूछताछ की तो टिकट 60 साल का है जबकि आप दोनों की उम्र कम है। प्रवीण ने इसकी लिखित शिकायत फरिया चैकी को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला सही पाया गया। उन्होंने आरोपी आरिफ उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से सीपीयू, टिकट, प्रिंटर, डोंगल, मोबाइल फोन आदि बरामद किया। पुलिस ने अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी को रेलवे टिकट एडिट कर टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
Recommended