चार युवकों ने छत पर खुलेआम की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 4 years ago
गाजियाबाद के थाना शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्टा मोहल्ले में रहने वाले चार युवकों के द्वारा छत पर खुलेआम फायरिंग किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ और मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने आनन-फानन में फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन करते हुए वीडियो के आधार पर सर्चिंग अभियान चलाया तो पुलिस इन युवकों तक जा पहुंची औऱ चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जनपद में ऑपरेशन निहत्था अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले, रौब दिखाने के लिए हथियार रखने वाले, एवं हथियारों का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि 08 सितंबर को कैला भट्टा क्षेत्र में एक मकान की छत पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था।जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु० अ०स० 608/20 धारा 384/336/511आईपीसी व 7 CLA एक्ट पंजीकृत किया गया।जिसके आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा *ऑपरेशन निहत्था* के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रौब दिखाने के लिए फायरिंग कर उपरोक्त वीडियो अपलोड करने वाले ओवैस पुत्र खालिद कुरैशी, जैद उर्फ सादान पुत्र अनवर , आरिफ पुत्र महाराज, हसीब पुत्र शकील यानी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक चार पहिया गाड़ी और एक हथियार भी बरामद किया गया है ।जिन्हें सील करते हुए इन चारों अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
Recommended