कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के एनकाउंटर का ऐलान

  • 4 years ago
प्रतापगढ़। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के एनकाउंटर का ऐलान। गौर से देखिये ये चंदन यादव, "मैं हूं चंदन यादव" बगल के करौंदी ब्लाक का रहने वाला हूं, सभापति यादव मेरे मामा लगते है अगर उनको कुछ हुआ तो मैं सीधे मोती सिंह का एनकाउंटर करूंगा। मोती सिंह की विधानसभा के ब्लॉक आसपुर देवसरा के प्रमुख का पति है गैंगेस्टर सभापति यादव, लगभग 50 मुकदमें दर्ज है और सम्पत्तियां भी हो चुकी है कुर्क।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे चला रही है ऑपरेशन क्लीन, इसके तहत अपराधियों को मारने का अभियान चलाया जा रहा है। तो अब अपराधी भी एनकाउंटर का खुले आम एलान कर रहे है वो भी किसी आम आदमी का नही बल्कि सूबे के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती" का। बता दे कि माह भर पहले आसपुर देवसरा के ब्लाक प्रमुख पति गैंगेस्टर सभाजीत यादव सम्पत्तियां मजिस्ट्रेट ने कुर्क करके फरार घोषित किया और 25 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया। इसे पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप सभाजीत शोशल मीडिया में लगाता रहा अब तक उस पर 50 मुकदमे दर्ज हो चुके है। सभापति रसूख पसंद व्यक्ति है और घर की बाउंड्री के गेट पर यदुवंशी किला लिखवा रक्खा है। अब एक वीडियो शोशल मीडिया में वायरल खुद को करौंदी का रहने वाला चंदन यादव जो खुद को सभाजीत को अपना मामा बता रहा है भीड़ के सामने एलान कर रहा है कि सभाजीत को कुछ हुआ तो सीधे मंत्री मोती सिंह का एनकाउंटर करेगा।

#Pratapgarh #Dhamaki #CabinateMantri

Recommended