शिवसेना अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है : प्रियंका राणा

  • 4 years ago
कंगना बनाम संजय राउत विवाद में सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका राणा ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एफआईआर में जो देरी हुई, उससे तो यही लगता है कि सरकार लीपापोती कर रही है. एक महिला जिसने बॉलीवुड के ड्रग माफिया के खिलाफ विद्रोह किया तो आप लोग उसके विरोध में खड़े हो गए. उस अकेली महिला को आपके नेता गालियां देते हैं. क्या आप अपने यूथ को यही शिक्षा देना चाह रहे हैं. शिवसेना अब गुंडागर्दी पर उतारू हो गई है.#संजय_राउत_माफी_मांगो #DeshKiBahas #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut

Recommended