Pakistan में रहस्यमयी ढंग से कम हुआ Coronavirus, सितंबर में केस हुए इतने कम! | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
From a peak of over 6,000 daily Covid-19 cases in mid-June to just 300-odd daily fresh cases in September, Pakistan has witnessed a dramatic decline in the numbers over the last few weeks. It has reported 297,512 cases so far, which includes 6,335 deaths and 282,268 recoveries. Currently, there are just 8,909 active cases in the country. Watch video,

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्‍या पिछले कुछ हफ्तों में बड़े नाटकीय ढंग से घटी है. जून के मध्‍य में जहां रोज 6 हजार से ज्‍यादा केस आ रहे थे, सितंबर में महज 300 नए मामलों का डेली पता चल रहा है. शनिवार रात तक वहां पर कुल 2,97,512 मामले सामने आए थे जिनमें से 6,335 मरीजों की मौत हो गई. पाकिस्‍तान के अनुसार, वहां 2,82,268 मरीज रिकवर हुए और फिलहाल सिर्फ 8,909 ऐक्टिव केस हैं. देखें वीडियो

#Pakistan #Coronavirus #Covid19
Recommended