5 साल की बच्ची का अपने पिता से मासूम सवाल

  • 4 years ago
पापा हमें भूल गए हो क्या ? ये सवाल सुन एक पिता के आंखों में आंसू आ गए। पिछले 6 महीने से इस सवाल के जवाब में एक पिता कहते आ रहें हैं कि "जल्दी आऊंगा, हमारे देश पर इस वक्त संकट आ रखा है"। दिल्ली के एक एनजीओ में शव वाहन चलाने वाले बलदेव को हर दिन अपनो बेटी को यही जवाब देना पड़ता है। लेकिन मजबूरी है कि वो अपने घर नहीं जा सकते।