Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/5/2020
जयपुर। कोरोना काल के दौरान जयपुर शहर में सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी निभा रही निर्भया स्क्वॉड की टीम ने शिक्षक दिवस पर आज शिक्षकों का सम्मान किया। टीम की कप्तान एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे निर्भया स्क्वॉड महिला पुलिस की टीम ने अपनी अपनी बीट के क्षेत्र में स्कूल-स्कूल जाकर शिक्षकों को ग्रि​टिंग कार्ड और गुलदस्ते भेंट कर सम्मान किया। मीना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल में विद्या​र्थियों के लिए प्रवेश बंद होने से बच्चे शिक्षक दिवस नहीं मना सकते है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही टीम की महिला पुलिसकर्मी ने अपने क्षेत्र में शिक्षकों को सम्मानित किया। मीना ने बताया कि कोरोना के समय में जब स्कूल और अभिभावक दोनों ही मुसीबतों से घिरे हैं, ऐसे में शिक्षकों ने शिक्षा के प्रसार को हर मुश्किल के बावजूद जारी रखा और शिक्षक दिवस के दिन ऐसे ही कर्मठ व निष्ठावान शिक्षकों का सम्मान किया जाना चाहिए। टीम की सदस्य शिक्षकों को कोरोना बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है। इसके अलावा महिला शिक्षकों को महिला समानता के अधिकारों व महिला हैल्प लाइन के बारे मे जानकारी भी ​दी गई।

Category

🗞
News

Recommended