Bihar Assembly Election 2020: Manjhi के आने से NDA में कलह तेज, सीटों पर पेंच ! | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The immediate reason for Chirag’s attack on Nitish is said to be Nitish’s reluctance to accommodate LJP’s demand for more seats in its share for the upcoming Assembly elections and the nomination quota seats in the Bihar Legislative Council. NDA sources said that the LJP was keen to contest at least 35 to 40 out of 243 Assembly seats.

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की एनडीए में एंट्री से बिहार में सियासी समीकरण बदल गए हैं. जीतनराम मांझी NDA में आने के साथ जैसी कि आशंका थी, उसी के आधार पर एलजेपी-जेडीयू में ठन गई है. दरअसल, रामविलास पासवान और चिराग पासवान के चेहरे को साथ रखकर एनडीए दलित समुदाय को साधने की कोशिश करता रहा है. लेकिन, मांझी के आने से अब समीकरण बदलने लगे हैं.

#BiharAssemblyElection2020 #JDU #BJP #LJP
Recommended