शाहजहांपुर: आवारा पशुओं की वजह से हो रहे हादसे के संबंध में दिया ज्ञापन
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आवारा पशु लोगों के लिए अब काल बनते जा रहे हैं। कभी तो यह जानवर बड़े वाहन की चपेट में आकर खुद घायल हो जाते हैं तो कभी यही आवारा पशु सैकड़ों की जान ले चुके हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर जिले की तहसील पुवायां का है। इसी के गांव सिंगापुर खास में वैसे तो दर्जनों जानवर खेतों में घूम रहे हैं और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इन्हीं जानवरों में से दो जानवर तो ऐसे हैं जो कि अब सीधा इंसानों पर हमला करने लगे हैं। आरोप है कि किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे, तभी इन्हीं आवारा जानवरों ने उनको बुरी तरीके से घायल कर दिया। जिससे एक की तो टांग तक टूट गई आज दर्जनों किसानों ने उप जिलाधिकारी पुवाया को शिकायत पत्र देकर जानवरों को गौशाला मैं भिजवाने की मांग की है। जिस को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने वीडियो पुवांया को कार्रवाई के निर्देश दिए। तो वहीं वीडियो में 12 तारीख तक इंतजार करने का किसानों को समय दे दिया। असल तो यह है कि इस बीच यह खूंखार जानवर कितने और लोगों को शिकार बनाएंगे यह कहा नहीं जा सकता।
Recommended