लखीमपुर- मासूम बच्ची के साथ रेप हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी 4 टीमें

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी थाना सिंगाही क्षेत्रान्तर्गत 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप व हत्या की घटना के सम्बन्ध में नामित अभियुक्त लेखराम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सिंगाही, प्रभारी निरीक्षक निघासन, प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर आस-पास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग कराई जा रही है तथा अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु गठित टीमो द्वारा अभियुक्त के सम्भावित स्थानो पर तलाश जारी है।