किसानों के लिए "संजीवनी" बनकर आई बारिश

  • 4 years ago
इस साल जिले पर मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है । 17 जून से शुरू हुई बारिश अब तक जारी है, हां इतना जरूर रहा कि बीच-बीच मे एक -दो दिनों के लिए मानसून ने जिले के लोगों से दूरी बनाई ,जिससे लोगों को उमस और चिपचिपाहट भरी गर्मी का सामना करना पड़ा । आज भी आसमान में
घने काले बादल छाए हुए हैं और मूसलाधार बारिश कभी भी हो सकती है ।

#Barish #UPWeather #Sultanpur

पित्रपक्ष के पहले दिन ही पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही । लोगों ने इसका खूब लुफ्त उठाया । इस बीच गर्मी छूमंतर हो गई थी । पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश होने से धान की फसल को टॉनिक एवं संजीवनी मिल गई है । किसानों और कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा का कहना है कि इस बार समय -समय पर हो रही बारिश से धान की फसल के अलावा अरहर , उर्दू सहित सभी फसलों की पैदावार बढ़ जायेगी । मंगलवार की रात से बारिश होने का सिलसिला शुरू हुआ और बुधवार सुबह की शुरुआत तेज बारिश से हुई, जो दिन भर चलती रही । कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार दिन भर पड़ती रही । मौसम के बदले मिजाज से आम लोगों को राहत मिली है । धान की फसलों को पर्याप्त पानी मिल जाने के कारण किसानों को सिंचाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरआर सिंह ने कहाकि जुलाई और अगस्त माह में पर्याप्त पानी बरसने से धान की फसलों के अलावा खरीफ की अन्य फसलों की पैदावार बेहतर होगी ।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले सप्ताह भर भारी बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार अभी देश भर में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं । लखनऊ और आसपास के जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है । जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।