ऑपरेशन ब्‍लैक टॉप से बैकफुट पर चीन

  • 4 years ago
भारतीय सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ब्‍लैक टॉप हिल से चीन की छटपटाहट बढ़ गई है. वहां चीनी सेना के 300 जवान घुसपैठ करने वाले थे लेकिन स्‍पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवानों ने बहादुरी दिखाई ओर चीनी सैनिकों को न केवल खदेड़ दिया बल्‍कि ब्‍लैक टॉप हिल पर कब्‍जा भी जमा लिया. चीन की सरकार के बयानों से लगता है कि भारत के सख्‍त संदेश से वह खौफ में आ गया है.

Recommended