विदेश में रह रहे युवक का पुलिस ने किया चालान
  • 4 years ago
विदेश में रह रहे युवक का पुलिस ने किया चालान
#lockdown #coronavirus #yuvak #videsh #police #challan
कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा खरौली के गांव पूरे दढियारा निवासी किशन लाल ने बताया कि छोटा भाई अभिषेक कुमार पुत्र साहबदीन पिछले चार साल से विदेश में रह रहा है। उन्होंने कोतवाली पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा छोटा भाई अभिषेक कुमार विदेश में है फिर भी उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि नोटिस रिसीव कराने आए सिपाही से कहा कि भैया अभिषेक यहां नहीं चार साल पहले से विदेश में है जांच कर लो फिर भी सिपाही ने नोटिस रिसीव कराकर चला गया। पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि 27 अगस्त को तहसील तिलोई में अधिवक्ता के जरिए जमानत के कागजात जमा कर पुलिस ली प्रताड़ना को झेल रहा हूं। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों का कहना था कि पुलिस के हर गांव में पुलिस के एजेंट हैं और उनके कहने पर जिसका नाम बता दिया जाता है उसका सीआरपीसी की धारा 107/16 में चालान कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 10-12 दिन पहले चौकी बहादुरपुर से पुलिस आई थी और बताया कि अभिषेक कुमार का सम्मन है जिन्हें शांतिभंग में पाबंद किया गया है उनका जाकर तहसील तिलोई से जमानत करवा लेना। इस मामले में जब प्रभारी सीओ तिलोई अर्पित कपूर से बात किया गया तो जवाब देने से कतराते रहे। सीओ का कहना था कि हम आज हम छुट्टी लेकर अस्पताल में है किसी और से बात कर लें।
Recommended