Joe Root misses out on England T20 Squad against Australia Series | Oneindia Sports
  • 4 years ago
England announced Monday they had recalled several World Cup winners for their upcoming white-ball series against Australia but Test captain Joe Root has again been omitted from the Twenty20 squad. Root was the third-highest run-scorer at the 2016 T20 World Cup but the Yorkshire batsman has not played a T20 international for over a year, despite still wanting to feature in the format. With all six Tests spanning two series wins against the West Indies and Pakistan now completed, England have recalled some of their multi-format players for next month's limited-overs matches against Australia.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज जो रूट को ही बाहर कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो रूट को अनफिट करार दिया है. टी20 क्रिकेट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जो रूट को लायक नहीं समझता है. यही वजह है कि टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड ने जो रूट को ही टीम से बाहर कर दिया है. इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट का टीम से बाहर होना, हैरानी वाली बात है. क्योंकि 2016 टी20 विश्वकप में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ठोके थे. जो रूट ने 6 मुकाबलों में लगभग 50 की औसत से 249 रन ठोके थे. हाल ही में टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए जो रूट ने पहले दो मुकाबलों में अर्धशतक ठोक दिया.

#England #ENGvsAUS #JoeRoot
Recommended