अतिवृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान, किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
  • 4 years ago
अतिवृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान, किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
#lockdown #coronavirus #kishan #bharinukshan #dm #gyapan
किसानों ने डीएम को ज्ञापन देकर उठाई सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग
ललितपुर। सूबे में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है साथ ही नदी नाले भी उफान पर हैं। इस अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें या तो खराब हो चुकी है या फिर खराब होने के कगार पर है और उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है इसके साथ ही तेज हवाएं चलने से फसलें घर करते तो मैं खराब हो गई हैं।
हाल ही में फसलें खराब होने का ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा सहित आसपास के एक दर्जन गांवों का है। जहां पर पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है । जिस कारण किसानों की बोई हुई दलहन मक्का मूंगफली आदि की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है । यहां पर आलम है है कि खेतों में पानी भरा हुआ है साथ ही नदी नालों में आई बाढ़ के कारण भी किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिस कारण फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है। इसके संबंध में सभी के किसानों ने खेतों से फसलें लेकर शहर की सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे । जहां पर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की एवं जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर उक्त सभी प्राभवित गांव का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है । इसके साथ ही किसानों द्वारा बनबाये गए केसीसी खातों से बीमा प्रीमियम की राशि काट दी गई थी इसीलिए बीमा कंपनियों से भी क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग उठाई है।
Recommended