आतंकी हमलों के विरोध में युवा वकीलों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा

  • 4 years ago
आतंकी हमलों के विरोध में युवा वकीलों ने फूंका पाकिस्तान का झंडा
#lockdown #coronavirus #advocates #pakistanijhanda #flag
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में के दौरान शहीद हुए मुजफ्फरनगर जिले के लाल प्रशांत शर्मा और अलीगढ़ जनपद के लाडले जांबाज आकाश चौधरी की शहादत से आक्रोशित होकर मुज़फ्फरनगर के युवा अधिवक्ताओ ने सोमवार को पड़ौसी देश पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौंक पर पाकिस्तान का झंडा फूंककर अपना विरोध जताया इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि इस देश के छोटे से शहर मुजफ्फरनगर से आवाज बुलंद की है और पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी कि इन छोटे-छोटे आतंकवादी हमलो से ना तो हिंदुस्तान डरेगा ओर न ही घबराएगा, या तो पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए वरना आमने-सामने की जंग करें।मुजफ्फरनगर शहर की माताओ ने हमेशा ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया है जिन्होंने अपने सीने पर गोली खाकर शाहदत को चूमा है।
अधिवक्ता समाज देश को ज़रूरत पड़ने पर जंग के लिए भी LOC पर जाने को तैयार है, अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से आमने सामने की जंग हो और हम अपनी जय हिंद की सेना के साथ लाहौर में बैठकर बिरयानी खाए, इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिवक्ता हाजी मनोवर मोहम्मद वसीम खुर्रम उस्मानी सोनू चौधरी रोहित बालियान नवाज सलीम अली सलमान पटोली समीर अंसारी अंशुल आदि विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।

Recommended