लखीमपुर: पुलिस ने बरामद किए 20 मोबाइल फोन, दो दबोचे

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा। जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। चोरों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। पुलिस ने दो चोरों को जेल भेज दिया है। एसओ अनिल कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को वह हमराही उपनिरीक्षक जेपी यादव, मय फोर्स के साथ पिपरझला में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि टेमरा मोड़ के पास दो लोग मोबाइल ब्रिकी कर रहे है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनो संदिग्ध भागने लगे। पुलिस फोर्स ने सतर्कता के साथ बल प्रयोग करते हुए दोनों को दबोच लिया। एसओ ने बताया कि पुलिस के हाथ लगे दोनों व्यक्तिों में एक ने अपना नाम सम्बारी राठौर व दूसरे ने रामकिशुन उर्फ भालू निवासी इमलिया थाना मितौली बताया है। पुलिस ने दोनो के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 20 अदद मोबाइल फोन बरामद किए है। एसओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने अपने दो अन्य साथियों गोविंद व विपिन निवासी इमलिया के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस इन दोनों की भी तलाश जोरो से कर रही है। एसओ ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर विभिन्न जगहों से लोगों के मोबाइल फोन पार करने का काम बखूबी अंजाम दे रहे थे। मोबाइल ब्रिकी किए जाने की सूचना पर गम्भीरता से काम करने पर यह सफलता मिली है।

Recommended