स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ा रही नगर पंचायत खीरी

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के नगर पंचायत खीरी स्वच्छता का पूरी तरह माखौल उड़ा रही है। सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर काफी सजग है पर कुछ भृष्ट लालची अधिकारी और कर्मचारी स्वछता अभियान को पूरी तरह से पलीता लगाते दिखाई दे रहे है। बात अगर नगर पंचायत खीरी की की जाए तो यहां पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी दर किनार कर नगर से इकट्ठा किए जाने वाला कूड़ा नगर में ही सार्वजनिक स्थानों जिसमें स्कूलों के पास खुलेआम कूड़ा डलवाकर स्वछता अभियान का माखौल उड़ा रही है। इतना ही नहीं कस्बे में जगह जगह कूड़े के ढेर चोक पड़ी नालियां व कस्बा खीरी के मुख्य चौराहों पर फैला अतिक्रमण चीख चीख कर नगर पंचायत के भृष्ट अधिकारी की लापरवाही उजागर करता हुआ साफ तौर पर देखा जा सकता है।